ओके…आदिवासी महाकुंभ मेला को लेकर बैठक आज
प्रतिनिधि, मेदिनीनगरदुबियाखांड़ स्थित राजा मेदिनीराय मेलाटांड़ में 11 व 12 फरवरी को आदिवासी महाकुंभ मेला का आयोजन किया गया है. मेला की सफलता को लेकर चार जनवरी को सुबह 11 बजे से दुबियाखांड़ के मेलाटांड़ में बैठक आहूत की गयी है. यह जानकारी शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अर्जुन सिंह ने […]
प्रतिनिधि, मेदिनीनगरदुबियाखांड़ स्थित राजा मेदिनीराय मेलाटांड़ में 11 व 12 फरवरी को आदिवासी महाकुंभ मेला का आयोजन किया गया है. मेला की सफलता को लेकर चार जनवरी को सुबह 11 बजे से दुबियाखांड़ के मेलाटांड़ में बैठक आहूत की गयी है. यह जानकारी शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अर्जुन सिंह ने दी.निधन पर शोक जतायामेदिनीनगर. शनिवार को धोबी मुहल्ला में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डालटनगंज विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमार सोनी ने की. हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता की माता नागवसिया कुंवर तथा बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु के पिता शिवशंकर राम के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोकसभा में अजय कुमार भारती, युगल किशोर राम, सुमन देवी, संजय कुमार, विकास, गिरिवर राम, हिरानंद यादव आदि मौजूद थे.