ओके… जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे : विदेश
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा ( पलामू)पांकी विधानसभा सीट से विजयी रहे कांग्रेस विधायक विदेश सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा में उनकी जीत जनता की जीत है. उन्हीं के आशीर्वाद से विधायक हूं. श्री सिंह ने कहा कि जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा. विदेश सिंह का स्वागत बोहिता,रेवारातु,धावाडीह,घुटुआ के समर्थकों ने किया. […]
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा ( पलामू)पांकी विधानसभा सीट से विजयी रहे कांग्रेस विधायक विदेश सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा में उनकी जीत जनता की जीत है. उन्हीं के आशीर्वाद से विधायक हूं. श्री सिंह ने कहा कि जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा. विदेश सिंह का स्वागत बोहिता,रेवारातु,धावाडीह,घुटुआ के समर्थकों ने किया. समर्थकों द्वारा विजय जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान विधायक ने सेहरा,लोहड़ी,योगियापोखरी,नवरंगा,करमा,धावाडीह,बहेरा टोला,एकता,शिवरी,घुटुआ,बौलिया सहित कई गांवों का भ्रमण किया. ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस क्रम में कई ग्रामीणों ने अपने गांवों की समस्या रखी. श्री सिंह ने कहा कि कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा. गांव के लोगों के बीच समिति बना कर विकास की गति को तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,सिंचाई सहित ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. इस अवसर पर धावाडीह पंचायत के मुखिया लक्ष्मण यादव,श्यामबिहारी प्रसाद,उदय सिंह, बिटू सिंह, बसंत पाठक, गणेश साव, अजय सोनी, प्रदीप उपाध्याय, दीपक चंद्रवंशी, मुश्ताक अहमद, सत्येंद्र प्रसाद, ललन साव, धमेंर्द्र पासवान, महेंद्र मांझी, मनोज सिंह, रमजान खान, संजय यादव सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.२