नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सेसा द्वारा 11 जनवरी को नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें बीपीएल परिवार के मरीजों की हृदय जांच एवं नि:शुल्क ऑपरेशन होगा. शिविर में डा हेमंत गर्ग व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा इलाज किया जायेगा. रांची के फोर्टिस स्कॉट आलम हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा इस कार्य में सहयोग […]
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सेसा द्वारा 11 जनवरी को नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें बीपीएल परिवार के मरीजों की हृदय जांच एवं नि:शुल्क ऑपरेशन होगा. शिविर में डा हेमंत गर्ग व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा इलाज किया जायेगा. रांची के फोर्टिस स्कॉट आलम हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा इस कार्य में सहयोग किया जा रहा है. यह जानकारी सेसा के महासचिव कौशिक मल्लिक ने दी.विधायक की मां के निधन पर शोक व्यक्तपांडू : पलामू. विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की माता लक्ष्मी चंद्रवंशी के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, राकेश पांडेय,बालमुकुंद सोनी,संजय गुप्ता,श्री मुकुंद सोनी,राधेश्याम विश्वकर्मा,बबलू पांडेय,जवाहर पासवान, महेंद्र साहू, सुदर्शन सिंह, दयानंद शुक्ला, गोविंदा सिंह, रामचंद्र सिंह, रामकेश सिंह आदि के नाम शामिल हैं२.