निषाद मिलन समारोह का आयोजन

प्रतिनिधि, चैनपुर : पलामू.चैनपुर के बरांव में शनिवार को निषाद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता धाना चौधरी ने की, संचालक सिकंदर चौधरी ने किया. समारोह में एकता पर बल दिया गया. कहा गया कि एकता ही बल है.जब समाज के सभी लोग एकजुट रहेंगे, तो कोई भी हक व अधिकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, चैनपुर : पलामू.चैनपुर के बरांव में शनिवार को निषाद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता धाना चौधरी ने की, संचालक सिकंदर चौधरी ने किया. समारोह में एकता पर बल दिया गया. कहा गया कि एकता ही बल है.जब समाज के सभी लोग एकजुट रहेंगे, तो कोई भी हक व अधिकार को नहीं लूट पायेगा. समारोह में कहा गया कि बरांव में निषाद समाज के लोगों की बहुलता है, लेकिन संगठन के मजबूत नहीं रहने के कारण अपेक्षित लाभ नहीं मिलता है. जरूरत है एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने की. समारोह में यह तय किया गया कि बरांव के पहाडी बाबा प्रांगण में 11 जनवरी को पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा. इसमें सभी लोगों से भाग लेने की अपील की गयी. समारोह में भरदुल चौधरी, उदेश चौधरी,शिवलाल चौधरी,लालजी चौधरी,मनोज चौधरी,उदय चौधरी,मुखिया युगेश्वर चौधरी, विजय चौधरी,प्यारी चौधरी,परशुराम चौधरी, सुमेर चौधरी,सीताराम चौधरी,बाबूलाली चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.२

Next Article

Exit mobile version