सेसा का नि:शुल्क जांच शिविर 11 को
मेदिेनीनगर. स्वयंसेवी संगठन सेसा पर्यावरण के क्षेत्र के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. सेसा द्वारा 11 जनवरी को टाउन हॉल में नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी परियोजना निदेशक डा जसबीर बग्गा व महासचिव कौशिक मल्लिक ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. डॉ मल्लिक ने […]
मेदिेनीनगर. स्वयंसेवी संगठन सेसा पर्यावरण के क्षेत्र के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. सेसा द्वारा 11 जनवरी को टाउन हॉल में नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी परियोजना निदेशक डा जसबीर बग्गा व महासचिव कौशिक मल्लिक ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. डॉ मल्लिक ने कहा कि फोर्टिस स्कॉर्ट आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रांची के सहयोग से गरीब व बीपीएल मरीजों का नि:शुल्क हृदय जांच व ऑपरेशन की व्यवस्था की गयी है. शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगी. शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत गर्ग व उनकी टीम द्वारा की जायेगी. इस मौके पर एफए आलम हॉस्पिटल के प्रतिनिधि अभिषेक शुक्ला, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश गुप्ता,कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार, वार्डेन ज्योति टोप्पो, महासचिव डॉ कथोकि मल्लिक सहित कई लोग मौजूद थे.