विकास में युवाओं की बड़ी भूमिका : बिटू सिंह

सतबरवा. पांकी विधायक विदेश सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह ने सतबरवा के लोहडी, धावाडीह, रेवारातु, चापी, एरूआ सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में विकास की असीम क्षमता होती है. युवा किसी भी विकास के स्तंभ हैं, इसलिए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

सतबरवा. पांकी विधायक विदेश सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह ने सतबरवा के लोहडी, धावाडीह, रेवारातु, चापी, एरूआ सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में विकास की असीम क्षमता होती है. युवा किसी भी विकास के स्तंभ हैं, इसलिए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह सरकारी विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी दिखायें, ताकि विकास पटरी पर दौड़ सके. मौके पर धमेंर्द्र पासवान, उमेश यादव, छोटू कुमार, शाहनवाज खान,जीतेंद्र पाठक, सत्येंद्र पाठक, बसंत पासवान, जहीदुल्लाह अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version