निरंकारी जोनल संत समागम का आयोजन

मेदिनीनगर. रविवार को जिला स्कूल में निरंकारी जोनल संत समागम का आयोजन किया गया. समागम में संत अशोक कुमार ने कहा कि संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक विचारधारा है. यह कोई धर्म या संप्रदाय नहीं. जिस मजहब, जिस जाति में मानव है, वह मूल रूप से मानव परमपिता परमात्मा की ही संतान है. जो इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:03 PM

मेदिनीनगर. रविवार को जिला स्कूल में निरंकारी जोनल संत समागम का आयोजन किया गया. समागम में संत अशोक कुमार ने कहा कि संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक विचारधारा है. यह कोई धर्म या संप्रदाय नहीं. जिस मजहब, जिस जाति में मानव है, वह मूल रूप से मानव परमपिता परमात्मा की ही संतान है. जो इस निरंकार को जानता है, वह इनसान बन जाता है. मनुष्य के मन में प्यार, नम्रता, सहनशीलता, परोपकार का गुण भरना निरंकारी का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है यह समझने की कि मनुष्य का धर्म क्या है. मौके पर एके सूद, रामजन्म पांडेय, एके वर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इस समागम में दूर-दराज से लोग आये थे. भजन-कीर्तन के साथ-साथ लंगर का भी आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version