शबरी जयंती मनाने का निर्णय
भुइयां समाज कल्याण समिति की बैठकमेदिनीनगर. अखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण समिति की पलामू इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू भुइयां व संचालन महेंद्र भुइयां ने किया. बैठक में 24 फरवरी को माता शबरी जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि जयंती शिवाजी मैदान में मनाया जायेगा. इसकी सफलता के […]
भुइयां समाज कल्याण समिति की बैठकमेदिनीनगर. अखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण समिति की पलामू इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू भुइयां व संचालन महेंद्र भुइयां ने किया. बैठक में 24 फरवरी को माता शबरी जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि जयंती शिवाजी मैदान में मनाया जायेगा. इसकी सफलता के लिए सक्रियता के साथ काम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सुनील भुइयां,पारसनाथ भुइयां, भिखु भुइयंा, परमेश्वर भुइयां, अनिल भुइयंा, सुरेंद्र भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे.