चंद्रवंशी को मंत्री बनाने की मांग
पांडु(पलामू). प्रखंड को भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को मंत्री बनाने की मांग की है. मोरचा के जिला उपाध्यक्ष लवकुमार विश्वकर्मा, रिंकू शुक्ला, सतीश पासवान, महेंद्र साहू, गया पाल, जीतेंद्र पाल, राजा गुप्ता, ताज मोहम्मद अंसारी, बुचून सिंह, डब्लू पांडेय ने कहा कि श्री चंद्रवंशी पूर्व में भी मंत्री रह […]
पांडु(पलामू). प्रखंड को भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को मंत्री बनाने की मांग की है. मोरचा के जिला उपाध्यक्ष लवकुमार विश्वकर्मा, रिंकू शुक्ला, सतीश पासवान, महेंद्र साहू, गया पाल, जीतेंद्र पाल, राजा गुप्ता, ताज मोहम्मद अंसारी, बुचून सिंह, डब्लू पांडेय ने कहा कि श्री चंद्रवंशी पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं. इनको मंत्री बनाये जाने से पलामू प्रमंडल सहित पूरे राज्य का विकास होगा.निधन पर शोकपांडु(पलामू). विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की मां लक्ष्मी चंद्रवंशी के निधन पर शोकसभा हुई.जरासंघ भवन में चंद्रवंशी समाज के लोगों ने शोकसभा की. इसकी अध्यक्षता विशाल चंद्रवंशी ने की. दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर सिपाही चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, रामचंद्र चंद्रवंशी, चंदू, दिनेश क श्यप, कृष्णा कश्यप, कमलेश, राजू, रामजीत आदि मौजूद थे.