टेट अभ्यर्थियों का शिष्टमंडल मिलेगा सीएम से

टेट सफल अभ्यर्थी संघ की बैठकमेदिनीनगर. टेट सफल अभ्यर्थी संघ की जिला इकाई की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद दुबे ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारख्ंाड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी मौजूद थे. बैठक में अध्यक्ष श्री तिवारी ने झारखंड सरकार से पूरे राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

टेट सफल अभ्यर्थी संघ की बैठकमेदिनीनगर. टेट सफल अभ्यर्थी संघ की जिला इकाई की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद दुबे ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारख्ंाड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी मौजूद थे. बैठक में अध्यक्ष श्री तिवारी ने झारखंड सरकार से पूरे राज्य के सभी जिलों में प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया का काउसंलिंग एक ही दिन कराया जाये. उन्होंने कहा कि टेट सफल पारा शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक बनाया जाये, इसके अलावा अन्य पारा शिक्षकों को न्यूनतम मानदेय 15 हजार देते हुए अन्य राज्य के तर्ज पर उनकी सेवा नियमित की जाये. बैठक में पलामू जिले में चल रहीं नियुक्ति प्रक्रिया पर आपत्ति जाहिर की. कहा गया कि उर्दू शिक्षक नियुक्ति में कम मेधांक रखने वालों को पहले मोबाइल द्वारा सूचना देकर नियुक्ति पत्र दिया गया तथा अधिक मेधांक रखने वाले शिक्षकों को बाद में नियुक्ति पत्र दिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि टेट सफल अभ्यर्थियों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिल कर 18 हजार रिक्तियों की मांग के साथ-साथ जिले में नियुक्ति प्रक्रिया अभी जो चल रही है, उसका उच्चस्तरीय जांच की मांग की जायेगी. बैठक में प्रमंडल स्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सत्यनारायण पांडेय को प्रमंडलीय अध्यक्ष, अखिलेश्वर सिंह को सचिव, इरफान अंसारी, हीरा यादव, सीताराम पांडेय को उपाध्यक्ष, बलजीत कुमार सिंह को प्रवक्ता बनाया गया. इस मौके पर उपेंद्र पांडेय, रामानंद चौधरी, ज्योति प्रकाश,जीतेंद्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version