टेट अभ्यर्थी का धरना जारी

धरनास्थल पर पहुंचे विदेश सिंहमेदिनीनगर. टेट अभ्यर्थी संघ का धरना 10 वें दिन भी जारी रहा.अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनलोगों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलता, तब तक वे लोग अपना धरना जारी रखेंगे. अभ्यर्थियों के समर्थन सोमवार को पांकी विधायक विदेश सिंह भी पहुंचे. उन्होंने धरना स्थल से ही फोन पर पलामू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

धरनास्थल पर पहुंचे विदेश सिंहमेदिनीनगर. टेट अभ्यर्थी संघ का धरना 10 वें दिन भी जारी रहा.अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनलोगों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलता, तब तक वे लोग अपना धरना जारी रखेंगे. अभ्यर्थियों के समर्थन सोमवार को पांकी विधायक विदेश सिंह भी पहुंचे. उन्होंने धरना स्थल से ही फोन पर पलामू के उपायुक्त कृपानंद झा से बात की. डीसी से बात करने के बाद विधायक श्री सिंह ने कहा कि उपायुक्त द्वारा यह बताया गया है कि सात दिन के अंदर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा अखबारों के माध्यम से इसकी सूचना अभ्यर्थियों को दी जायेगी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि सात दिन के अंदर यदि प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो इसके बाद वह भी धरना पर बैठेंगे. क्योंकि संघ की मांग वाजिब है. धरना का नेतृत्व संजय पासवान ने किया. धरना में ललन राम, जीतेंद्र राम, अरविंद कुमार, संजीव कुमार, उपेंद्र राम, मोहम्मद महबूब आलम, देवराज सिंह, नरेश राम, आनंद कुमार, सतीश कुमार चौबे सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version