अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा
मेदिनीनगर : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्क्स यूनियन की पलामू इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मुकुंद प्रसाद सिन्हा ने की. संचालन प्रमंडलीय संयोजक रामचंद्र पासवान ने किया. बैठक में तय किया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अधिकार की लड़ाई जारी रखेंगी. बैठक में कहा गया कि […]
मेदिनीनगर : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्क्स यूनियन की पलामू इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मुकुंद प्रसाद सिन्हा ने की. संचालन प्रमंडलीय संयोजक रामचंद्र पासवान ने किया.
बैठक में तय किया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अधिकार की लड़ाई जारी रखेंगी. बैठक में कहा गया कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के पद सृजन 38 वर्ष पहले किया गया है, लेकिन इनका मानदेय अभी तक 3700 रुपया ही हुआ है, जबकि पारा शिक्षक के चयन की प्रक्रिया नौ वर्ष पहले शुरू हुई है और इनका मानदेय नौ हजार रुपया हो गया.
यूनियन ने स्पष्ट किया कि उनलोगों को पारा शिक्षक से कोई द्वेष नहीं है और न ही इस पर वह सवाल उठा रहे हैं. बैठक में चर्चा सिर्फ इसके लिए की गयी कि जो भी सेविका-सहायिका हैं, वह समङो कि पारा शिक्षकों ने अपने अधिकार पाने के लिए निरंतर संघर्ष किया तब जाकर उन्हें मंजिल मिल रही है.
इस तरह के संघर्ष की आवश्यकता है. बैठक में मांगों के समर्थन में दो फरवरी को पलामू, चार को गढ़वा और छह को लातेहार, नौ को चतरा,10 को हजारीबाग में प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. साथ ही 11 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेरने का निर्णय लिया गया. बैठक में मीना चौरसिया,जीरा देवी, सुशीला देवी, संगीता देवी, सुमित्र देवी, सीता देवी,अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.