नीलांबर-पीतांबर विवि : बीएससी पार्ट थ्री के रिजल्ट पर छात्रों ने उठाये सवाल

मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने बीएससी पार्टथ्री ( 2011-14) का रिजल्ट जारी कर 43 विद्यार्थियों को पहले प्रथम श्रेणी से पास घोषित किया, फिर तकनीकी त्रुटि बता कर सभी को फेल कर दिया. विवि के इस फैसले से जहां प्रभावित विद्यार्थियों के भविष्य पर असर पड़ा है, वहीं परीक्षा विभाग की विश्वसनीयता पर सवाल उठने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:41 AM
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने बीएससी पार्टथ्री ( 2011-14) का रिजल्ट जारी कर 43 विद्यार्थियों को पहले प्रथम श्रेणी से पास घोषित किया, फिर तकनीकी त्रुटि बता कर सभी को फेल कर दिया.
विवि के इस फैसले से जहां प्रभावित विद्यार्थियों के भविष्य पर असर पड़ा है, वहीं परीक्षा विभाग की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं. स्नातक विज्ञान में वर्ष 2011-14 का सत्र विलंब से चल रहा था. पार्ट थ्री का रिजल्ट जून तक निकल जाना चाहिये था, लेकिन रिजल्ट दिसंबर में आया. 21 दिसंबर को एनपीयू परीक्षा शाखा के पत्रंक 127/14 के तहत रिजल्ट निकाला गया था. त्रुटि पर सवाल उठने लगे, तो विश्वविद्यालय ने रिजल्ट को कैंसिल कर दिया.
21 दिसंबर से एक जनवरी तक विश्वविद्यालय में छुट्टी थी. इसी दौरान संशोधित रिजल्ट निकला. इसमें फस्र्ट डिवीजन घोषित 43 विद्यार्थी फेल घोषित कर दिये गये. इनमें बीएससी पार्ट थ्री भौतिकशास्त्र के 33 व केमिस्ट्री के लगभग 10 विद्यार्थी शामिल हैं.
एक छात्र की पीड़ा
कुछ दिन पहले रिजल्ट देख कर खुशी हुई थी. भविष्य में क्या करना है, इसे लेकर मन में कई सपने उभर रहे थे. पर सपनों पर पानी फिर गया. परेशान हूं. अभिभावकों को क्या कहूंगा. विवि हम विद्यार्थियों के साथ यह मजाक क्यों कर रहा है?

Next Article

Exit mobile version