सरना धर्म सम्मेलन 18 को

मेदिनीनगर. सोमवार को चियांकी में अदि कुडुख सरना समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष रीतेश बाड़ा व संचालन बलराम उरांव ने किया. बैठक में शामिल लोगों को नववर्ष की बधाई दी गयी. बैठक में आदिवासी भाषा, संस्कृति व सरना धर्म के विकास व विस्तार पर चर्चा किया गया. 18 जनवरी को जिलास्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 5:02 PM

मेदिनीनगर. सोमवार को चियांकी में अदि कुडुख सरना समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष रीतेश बाड़ा व संचालन बलराम उरांव ने किया. बैठक में शामिल लोगों को नववर्ष की बधाई दी गयी. बैठक में आदिवासी भाषा, संस्कृति व सरना धर्म के विकास व विस्तार पर चर्चा किया गया. 18 जनवरी को जिलास्तरीय सरना धर्म सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि यह सम्मेलन केजी स्कूल के प्रशाल में होगा. इसे सफल बनाने के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया. बैठक में बिंदेश्वर उरांव, श्यामलाल उरांव, सतीश उरांव, सुनील उरांव, ओमप्रकाश उरांव, गणेश उरांव, सिमोन बरूआ, अनिता भगत, धीरन भगत, शंकर उरांव, मोहन उरांव, लखन उरांव, विनय उरांव, मुखिया रोशनी टोप्पो, सुनयना उरांव, अरुण उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version