profilePicture

लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करें

नौडीहा(पलामू). मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के प्रशाल में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजेश एक्का ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. पाया गया कि मनरेगा के तहत चल रही कई योजनाएं लंबित है. इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि अब लापरवाही से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 5:02 PM

नौडीहा(पलामू). मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के प्रशाल में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजेश एक्का ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. पाया गया कि मनरेगा के तहत चल रही कई योजनाएं लंबित है. इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि अब लापरवाही से काम नहीं चलेगा. राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि काम में किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. काम में तेजी लाकर लंबित योजनाओं को पूरा करें. चयनित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को पेंशन की राशि का भुगतान करें. पंचायत सेवक व रोजगार सेवक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को निश्चित रूप से प्रखंड कार्यालय में मौजूद रहें. बुधवार व गुरुवार को पंचायत कार्यालय में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक में कार्यालय के प्रधान सहायक मिसबहाउद्दीन अंसारी, उमाकांत सिंह, संजय कुमार, उदयनाथ राम, श्यामसुंदर राम, मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version