मानस सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय

पांडु(पलामू). श्रीरामचरित मानस सम्मेलन को लेकर प्रखंड के मुसीखाप में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामविलास सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जाये. इसे सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सम्मेलन की शुरुआत 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:03 PM

पांडु(पलामू). श्रीरामचरित मानस सम्मेलन को लेकर प्रखंड के मुसीखाप में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामविलास सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जाये. इसे सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सम्मेलन की शुरुआत 17 फरवरी को होगी. इसका समापन 21 फरवरी को होगा. सम्मेलन में मिरजापुर से धर्मध्वजाचार्य जी महाराज तथा जबलपुर से महिला मानस प्रवक्ता किरण भारती भाग लेंगी. बैठक में श्रीराम चरित मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, देवनंदन सिंह, विंदे सिंह, सुरेंद्र चंद्रवंशी, बद्री चंद्रवंशी, नंदु यादव, शंभु चंद्रवंशी, विंदेश्वरी सिंह, मनोज प्रसाद केसरी, श्रवण शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, नंददेव सिंह, डोमन राम आदि ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version