वीडियोग्राफी कराना महंगा पड़ा पति को
मेदिनीनगर. मंगलवार को कचहरी परिसर में पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार कुटुंब न्यायालय में पति-पत्नी के बीच परवरिश का मुकदमा चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को पति प्रेमनाथ यादव अपनी पत्नी को न्यायालय के निर्देशानुसार 30 हजार रुपये परवरिश के लिए दे रहा था. प्रेमनाथ द्वारा रुपये देने का […]
मेदिनीनगर. मंगलवार को कचहरी परिसर में पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार कुटुंब न्यायालय में पति-पत्नी के बीच परवरिश का मुकदमा चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को पति प्रेमनाथ यादव अपनी पत्नी को न्यायालय के निर्देशानुसार 30 हजार रुपये परवरिश के लिए दे रहा था. प्रेमनाथ द्वारा रुपये देने का वीडियोग्राफी कराया जा रहा था. जब इसका विरोध पत्नी द्वारा किया गया तो दोनों के बीच नोंकझोंक होने लगी. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. जिसमें प्रेमनाथ व उसका साला को चोट लगी है. शोर सुनकर व्यवहार न्यायालय परिसर में तैनात पुलिस पहुंच कर दोनों पक्षों को पकड़ा. इसके बाद शहर थाना पुलिस के हवाले किया गया. शहर थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.