2…मंगरधारा डैंम निर्माण का विरोध एक साजिश : मुखिया

हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर प्रखंड के सड़ेया गांव के समीप बन रहे मंगरधारा डैम का विरोध करना सांमतवादियों की एक साजिश है. इस संदर्भ में डैम से जुड़े सड़ेया,चंद्रपुर, सलैयाटीकर, काजी नगर, करीमनडीह, चेलाडीह, पतरिया, लपेया गांव के सैकड़ों गरीब किसानों ने जमुआ व सड़ेया पंचायत की मुखिया अनिता देवी व किसमतिया देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर प्रखंड के सड़ेया गांव के समीप बन रहे मंगरधारा डैम का विरोध करना सांमतवादियों की एक साजिश है. इस संदर्भ में डैम से जुड़े सड़ेया,चंद्रपुर, सलैयाटीकर, काजी नगर, करीमनडीह, चेलाडीह, पतरिया, लपेया गांव के सैकड़ों गरीब किसानों ने जमुआ व सड़ेया पंचायत की मुखिया अनिता देवी व किसमतिया देवी के नेतृत्व में लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें ग्रामीणों ने कहा है की विगत 02 सितंबर 2014 को तत्कालीन जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उक्त डैम का शिलान्यास किया था. इसके बाद निर्माण कार्य संवेदक द्वारा युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी थी. डैम का निर्माण 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके निर्माण से गरीब किसानों की बंजर भूमि जो वर्षों से पड़ी थी, वह सिंचित होगी. लेकिन कुछ सामंतवादी किसानों ने इस डैम निर्माण को एक साजिश के तहत विरोध कर रहे हैं. मुखिया ने कहा कि अगर निर्माण कार्य रोका गया, तो उक्त डैम से जुड़े लाभुक किसान आंदोलनात्मक कार्रवाई करने पर बाध्य हो जायेंगे . पत्र पर हस्ताक्षर करनेवालों में मुख्य रूप से वृजेदव रजवार, सतेंद्र यादव, संतोष यादव, अरविंद पासवान, अजय पाल, विनोद पाल, हरिहर राम, यमुना सिंह, भोला सिंह, क लेंद्र प्रसाद सिंह, बबन रजवार समेत कई लोगों का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version