राष्ट्रीय व्यापार मेले में उमड़ी भीड़

मेदिनीनगर. 30 दिसंबर से टाउन हॉल परिसर में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला अपने सवाब पर है. बुधवार को मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी की. मालूम हो कि पलामू में राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन पहली बार किया गया है. इस मेला में विभिन्न जगहों से व्यापारी पहुंचे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

मेदिनीनगर. 30 दिसंबर से टाउन हॉल परिसर में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला अपने सवाब पर है. बुधवार को मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी की. मालूम हो कि पलामू में राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन पहली बार किया गया है. इस मेला में विभिन्न जगहों से व्यापारी पहुंचे हैं. खादी ग्रामोद्योग, हैंडलूम व हैंडीक्रॉफ्ट के अलावा विभिन्न प्रकार के कपड़े का स्टॉल लगाया गया है. कालीन व बिना पानी का कुलर, गीजर, घरेलू आटा चक्की, जूसर मिक्सर, पुस्तक, रोटी मेकर व शृंगार के समान का स्टॉल लगाया गया है. मेले में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं. मेला समिति के प्रभारी अश्फाक अहमद ने बताया कि वैसे मेले का समापन आठ जनवरी को होना था, मगर प्रशासन के निर्देश पर तीन दिन तक मेला बंद कर दिया गया था. सदर एसडीओ से आग्रह किया गया है कि मेला की अवधि 11 जनवरी तक बढ़ाने की अनुमति दी जाये. उन्होंने बताया कि लोगों के मांग के अनुरूप ही एसडीओ से आग्रह किया गया है.