पिकअप वैन पलटा, आठ घायल
चैनपुर. चैनपुर रामगढ़ मार्ग पर नेउरा के पास आज अनाज से लदा पिकअप वैन पलट गया. वैन पलटने से उस पर सवार आठ लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जिसमें एक कुंती देवी की हालत गंभीर है. बताया गया कि मजदूरों को लेकर पिकअप वैन […]
चैनपुर. चैनपुर रामगढ़ मार्ग पर नेउरा के पास आज अनाज से लदा पिकअप वैन पलट गया. वैन पलटने से उस पर सवार आठ लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जिसमें एक कुंती देवी की हालत गंभीर है. बताया गया कि मजदूरों को लेकर पिकअप वैन बिहार के रोहतास के अकवनिया से मजदूरों को लेकर रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट जा रहा था. इसी दौरान सुबह करीब पांच बजे पलट गयी. इस पर 10 मजदूर सवार थे. इसमें आठ घायल हो गये. घायलों में रामशरण सिंह, कुंती देवी, जीरवानी कुमारी, कुलू देवी, सिपाती कुमारी, देवलती देवी, मिनवा कुमारी व अनंत सिंह का नाम शामिल है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि पिक अप वैन को लेकर चालक फरार है. मामले की छानबीन की जा रही है.