मंगरदाहा डैम से दहाजी नदी को मिलेगा पानी
हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड के सड़या लपेया गांव के समीप बन रहे मंगरदाहा डैम का निर्माण होने के बावजूद दहाजी नदी से पटवन बंद नहीं होगा. इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ विचार विमर्श के बाद अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने कही. इस समस्या को लेकर दर्जनों गांव के किसानों ने मंगलवार […]
हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड के सड़या लपेया गांव के समीप बन रहे मंगरदाहा डैम का निर्माण होने के बावजूद दहाजी नदी से पटवन बंद नहीं होगा. इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ विचार विमर्श के बाद अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने कही.
इस समस्या को लेकर दर्जनों गांव के किसानों ने मंगलवार को हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक से मिले थे. उन्होंने मंगरदाहा डैम का निर्माण कार्य अविलंब रोकने की मांग की थी. किसानों ने लिखा है कि मंगरदाहा डैम का निर्माण हो जाने से दहाजी नदी का पानी बंद हो जायेगा, जिससे दर्जनों गांव के किसानों के समक्ष सुखाड़ की समस्या उत्पन्न हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि 50 हजार एकड़ भूमि बंजर हो जायेगी. जो उक्त क्षेत्र के किसानों के लिए गंभीर समस्या खड़ी करी सकती है. उन्होंने मांग की थी कि जनहित में मंगरदा चेक डैम का निर्माण कार्य अविलंब रोका जाये. हुसैनाबाद के एसडीओ ने बुधवार को लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं को तलब किया. अभियंताओं के साथ हुए विचार के बाद उन्होंने कहा कि मंगरदाहा डैम के निर्माण होने से दहाजी नदी का पानी नहीं रुकेगा.
उन्होंने बताया कि डैम के बगल से दहाजी नदी का पानी निकाल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन किसानों का पटवन दहाजी नदी से होता है, वह आगे भी होता रहेगा. अभियंताओं ने बताया कि डैम के निर्माण का कार्य 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है. वार्ता में लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्यप्रकाश मांझी, सहायक अभियंता विमल कुमार शर्मा, कनीय अभियंता लंबोदर कुमार दास, मोहन हांसदाह व लेखा पदाधिकारी संजीव कुमार शामिल थे.