शतरंज ओपेन टूर्नामेंट 16 से
मेदिनीनगर : जेलहाता स्थित शहीद भगत सिंह शहादत समारोह समिति के कार्यालय में पलामू जिला शतरंज एसोसिएशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विभाकर नारायण पांडेय ने की. बैठक में पलामू जिला में शतरंज टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि 16 व 17 जनवरी को जिला स्तर पर […]
मेदिनीनगर : जेलहाता स्थित शहीद भगत सिंह शहादत समारोह समिति के कार्यालय में पलामू जिला शतरंज एसोसिएशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विभाकर नारायण पांडेय ने की.
बैठक में पलामू जिला में शतरंज टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि 16 व 17 जनवरी को जिला स्तर पर शतंरज ओपेन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसमें सीनियर व जूनियर महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे.
टूर्नामेंट का प्रवेश फॉर्म हमीदगंज स्थित आरएसएस कार्यालय, जेलहाता स्थित साटेक मोबाइल इंस्टीटय़ूट, पुस्तक विहार, रेडमा इप्टा कार्यालय, स्टेशन रोड स्थित शबनम पॉल्ट्री में उपलब्ध रहेगा. बैठक में शैलेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार मिश्र, गणोश पांडेय, गौतम कुमार, आलोक श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, शब्बीर अहमद, प्रसेन्नजीत दासगुप्ता, चंदन कुमार, विनोद कुमार सिंह, विक्रम,कोमल, अमित कुमार तिवारी, वीरेंद्र कुमार वर्मा, आनंद,अमर आदि मौजूद थे.