नक्सली मामले में हालात सुधरे हैं

सीआरपीएफ के आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा मेदिनीनगर : सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्र का मानना है कि पूर्व व अब की स्थिति में काफी बदलाव हुआ है. भय का वातावरण छटा है, सुरक्षा का माहौल तैयार हुआ है. यह बात इसी से जोड़ कर देखा जा सकता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 1:38 AM
सीआरपीएफ के आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा
मेदिनीनगर : सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्र का मानना है कि पूर्व व अब की स्थिति में काफी बदलाव हुआ है. भय का वातावरण छटा है, सुरक्षा का माहौल तैयार हुआ है.
यह बात इसी से जोड़ कर देखा जा सकता है कि अब बेतला, नेतरहाट जैसे पर्यटन क्षेत्र में लोगों का आना-जाना बढ़ा है. आइजी श्री मिश्र ने बुधवार को कोयल भवन में अधिकारियों के साथ नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की.
समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाये तो पूर्व और अब की स्थिति में काफी बदलाव आ चुका है. पहले नक्सलियों का जो आधार क्षेत्र था, वह अब पॉकेट में तब्दील हुए हैं.
कुछ पॉकेट को बचाने के लिए संगठन के लोग संघर्ष कर रहे हैं. पहले जो कॉरीडोर हुआ करता था, अब वैसा नजर नहीं आता. लगातार अभियान चला कर आधार को तोड़ने में सफलता मिली है. जो इलाके दूसरे राज्यों के सीमा से जुड़ा है, उसकी सुरक्षा को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि जो ऑपरेशन चले, उसमें क्या सफलता मिली, इसे और कैसे प्रभावी बनाया जाये, इसे लेकर बैठक में मंथन की गयी है. सूचना तंत्र के मजबूती पर भी बल दिया गया है.
बैठक में पलामू के आइजी नटराजन, डीआइजी रविकांत धान, सीआरपीएफ के डीआइजी राजीव राय, पंकज कुमार, पलामू एसपी कन्हैया मयूर पटेल, गढ़वा एसपी सुधीर झा, सीआरपीएफ 134 के कमांडेंट एसके लिंडा, 172 के कमांडेंट रविंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version