2…अपराधी की गिरफ्तारी हो : मनोज
मेदिनीनगर. झाविमो के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर में अपराधी बेलगाम हो गये है. शहर के व्यस्त मार्ग होने के बावजूद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. उन्होंने कहा कि युवक नीरज सिन्हा नामधारी कॅलोनी रोड से गुजर रहा था. इसी क्रम में अपराधी बेखौफ होकर पांच गोली मारी. सभी चौक-चौराहे […]
मेदिनीनगर. झाविमो के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर में अपराधी बेलगाम हो गये है. शहर के व्यस्त मार्ग होने के बावजूद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. उन्होंने कहा कि युवक नीरज सिन्हा नामधारी कॅलोनी रोड से गुजर रहा था. इसी क्रम में अपराधी बेखौफ होकर पांच गोली मारी. सभी चौक-चौराहे पर पुलिस ड्यूटी होने के बाद भी अपराधी बेलगाम है. इससे साफ है कि विधि-व्यवस्था की स्थिति कितनी बिगड़ी हुई है. उन्होंने इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल से किया है. उन्होंने कहा कि शहर में विधि-व्यवस्था में सुधार व अपराधियों पर अकंुश नहीं लगाया गया, तो आमलोगों को जीना मुश्किल हो जायेगा.