शहर में खौफ, पुलिस जुटी टोह में

मेदिनीनगर : नामधारी कॉलोनी रोड शहर का व्यस्तम इलाकों में से एक है. इसी मार्ग में महिला कॉलेज है. विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन है. प्रखंड कार्यालय है. दिन भर रास्ते में चहल-पहल रहती है. उस इलाके में अपराधियों ने बेखौफ होकर गोली चलायी. जिस जगह पर घटना हुई, उसके कुछ दूर पर सदिक मंजिल चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:08 AM
मेदिनीनगर : नामधारी कॉलोनी रोड शहर का व्यस्तम इलाकों में से एक है. इसी मार्ग में महिला कॉलेज है. विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन है. प्रखंड कार्यालय है. दिन भर रास्ते में चहल-पहल रहती है.
उस इलाके में अपराधियों ने बेखौफ होकर गोली चलायी. जिस जगह पर घटना हुई, उसके कुछ दूर पर सदिक मंजिल चौक है, जहां हमेशा पुलिस बल की तैनाती रहती है. इसके बाद भी अपराधियों के मन में कोई भय नहीं रहा. युवक को दौड़ा कर गोली मारी और चलते बने.
घटना के बाद इलाके में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है. शहर में घटी घटना से लोग सोचने पर विवश हुए हैं कि आखिर ऐसे माहौल में क्या होगा. हालांकि पुलिस लगातार यह दावा करती है कि गश्त बढ़ेगी,अपराधियों पर लगाम लगायी जा रही है, पर रात को कौन कहें, अपराधी शाम ढलने का भी इंतजार नहीं कर रहे हैं.
वह दिन-दहाड़े हत्या को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की मानें, तो हमीदगंज के नीरज सिन्हा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. अभी तक वह किसी गिरोह से जुड़ा था या नहीं, इसका कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है.
पूर्व में गैंगवार को लेकर इस तरह दिन-दहाड़े हत्या होती रही है. लेकिन इस मामले में कारण क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि परिजनों द्वारा जो आशंका व्यक्त की गयी है, उसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. एसपी मयूर पटेल ने कहा कि हत्या का कारण क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है.
कारणों का पता लगाया जा रहा है. जिन लोगों पर संदेह है, उनके बारे में छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा. पुलिस सक्रियता के साथ इस मामले के उदभेदन क रने में जुटी है. घटना की जानकारी मिलने के ्रबाद एसपी श्री पटेल व पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार, अजय कुमार सदर अस्पताल में पहुंचे. एसपी ने पूरे मामले में पुलिस को सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया. कहा कि जो भी अपराधी इस हत्या में शामिल हैं, उन्हें जल्द ही पकड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version