मुखिया पर मनमानी का आरोप
बेतला. पोखरी पंचायत की मुखिया एलिस एक्का पर मनमानी करने का आरोप वार्ड सदस्य रवींद्र कुमार सोनी व ग्रामीणों ने लगाया है. कहा है कि मुखिया द्वारा बगैर ग्रामसभा के योजनाओं का चयन किया जा रहा है. ग्रामसभा की सूचना लोगों को नहीं दी जाती. मुखिया द्वारा अपने चहेतों को योजना का लाभ दिया जा […]
बेतला. पोखरी पंचायत की मुखिया एलिस एक्का पर मनमानी करने का आरोप वार्ड सदस्य रवींद्र कुमार सोनी व ग्रामीणों ने लगाया है. कहा है कि मुखिया द्वारा बगैर ग्रामसभा के योजनाओं का चयन किया जा रहा है. ग्रामसभा की सूचना लोगों को नहीं दी जाती. मुखिया द्वारा अपने चहेतों को योजना का लाभ दिया जा रहा है. यह भी आरोप लगाया गया है कि इंदिरा आवास की सूची बगैर ग्रामसभा के तैयार की गयी है. आरोप लगानेवालों में देवराज साव, पिंटू सोनी, रहीम मियां, हफीजा बीबी, खतुना बीबी सहित कई लोगों के नाम शामिल है. इधर मुखिया एलिस एक्का ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. किसी तरह की मनमानी करने की बात गलत है. जो ग्रामसभा में निर्णय लिये जाते हैं, उसी के तहत काम किया जाता है.——प्री बोर्ड परीक्षा 19 सेबेतला. सरइडीह हाइस्कूल के मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षा 19 जनवरी से शुरू होगी. यह जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक कन्हाई राम ने दी. बताया कि परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल होना जरू री है.