राशन कार्डधारियों ने किया प्रमुख का घेराव(फोटो)

पांडु(पलामू). पांडु पंचायत के करीब 150 राशन कार्डधारियों ने प्रखंड प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता का घेराव किया. कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. कार्डधारियों ने प्रमुख से यह शिकायत की कि चार माह से उनलोगों को राशन नहीं मिल रहा है. बीपीएल, अंत्योद्वय व विशेष बीपीएल के लाभुकों को राशन नहीं मिला. सितंबर माह से राशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:02 PM

पांडु(पलामू). पांडु पंचायत के करीब 150 राशन कार्डधारियों ने प्रखंड प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता का घेराव किया. कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. कार्डधारियों ने प्रमुख से यह शिकायत की कि चार माह से उनलोगों को राशन नहीं मिल रहा है. बीपीएल, अंत्योद्वय व विशेष बीपीएल के लाभुकों को राशन नहीं मिला. सितंबर माह से राशन का वितरण नहीं किया गया है. इस वजह से लाभुकों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रमुख ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से इस संबंध में बात की. इस संबंध में एमओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सितंबर व अक्तूबर माह के अनाज का उठाव नहीं हुआ है. जबकि दिसंबर व जनवरी माह के अनाज का उठाव कर शीघ्र ही वितरण कराया जायेगा. कार्डधारियों ने योजना की जांच करने पहुंचे नोडल पदाधिकारी व बीडीओ से भी इसकी शिकायत की. घेराव कार्यक्रम में पांडु, लभर पांडु, गगनकेडी, गोडेयाटांड़, करमडीह आदि गांव के विमल चंद्रवंशी, उमेश कश्यप, श्यामराज पांडेय, पार्वती देवी, रामप्रताप साव, मोहन राम, विनोद चंद्रवंशी, सिपाही चंद्रवंशी, शारदा देवी, उमा देवी, सरोज देवी, राधा कुंवर, माना कुंवर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version