सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर बैठक
मेदिनीनगर. पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यह बताया गया कि आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए सांसद ने किशुनपुर गांव का चयन किया है. इस गांव में जो भी सरकारी योजनाएं चल रही है, उसका लाभ मिलेगा. साथ ही गांव को […]
मेदिनीनगर. पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यह बताया गया कि आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए सांसद ने किशुनपुर गांव का चयन किया है. इस गांव में जो भी सरकारी योजनाएं चल रही है, उसका लाभ मिलेगा. साथ ही गांव को कैसे बेहतर बनाया जाये, इसे लेकर योजना चलेगी. उपायुक्त श्री झा ने संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त श्री झा ने मैट्रिक के परीक्षा केंद्र के निर्धारण को लेकर बैठक की. इसमें विधायक व सांसद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया गया. निर्धारण करने के मामले में विद्यार्थियों के सहूलियतों का भी ध्यान रखा गया है.