सदमे से मां भी चल बसी
हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सियारभुका गांव के धनंजय मेहता की छह वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी. इस खबर को सुनकर प्रीति की मां गीता देवी अचेत हो गयी. थोड़ी देर बाद जब उसे होश में लाया गया, तो वह रोने लगी. इसके बाद फिर वह अचेत हो […]
हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सियारभुका गांव के धनंजय मेहता की छह वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी. इस खबर को सुनकर प्रीति की मां गीता देवी अचेत हो गयी.
थोड़ी देर बाद जब उसे होश में लाया गया, तो वह रोने लगी. इसके बाद फिर वह अचेत हो गयी. थोड़ी देर के बाद उसकी मौत हो गयी. मां– बेटी की मौत का अंतराल चार घंटा ही रहा. इस खबर को सुन कर गांव में मातम छा गया.