ओके….खेल अनशासन सिखाता है : विदेश

विधायक व पूर्व मंत्री ने नॉक आउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंटसतबरवा(पलामू). एसएंडटी क्लब सतबरवा द्वारा आयोजित नॉक आउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन रविवार को सर्वोदय उच्च विद्यालय के मैदान में पांकी विधायक विदेश सिंह व राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर पांकी विस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 6:02 PM

विधायक व पूर्व मंत्री ने नॉक आउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंटसतबरवा(पलामू). एसएंडटी क्लब सतबरवा द्वारा आयोजित नॉक आउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन रविवार को सर्वोदय उच्च विद्यालय के मैदान में पांकी विधायक विदेश सिंह व राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर पांकी विस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विदेश सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए. खेल में हार जीत लगा रहता है. उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजक को सहयोग राशि के रूप में 10 हजार रुपये दिये. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा को बढ़ावा देते हैं तथा इससे मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है. उदघाटन मैच लेस्लीगंज व जोंड के टीम के बीच खेला गया. जिसमें लेस्लीगंज ने जोंड की टीम को 18 रन से पराजित किया. लेस्लीगंज की टीम ने जोंड की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी के लिए लेस्लीगंज की टीम को आमंत्रित किया, जिसमें पहले खेलते हुए लेस्लीगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 86 रन बनाये, जिसमें सबसे अधिक गणेश ने 32 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी जोंड की टीम ने 68 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. लेस्लीगंज के गेंदबाज राम को पांच विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. मौके पर आयोजक सुशील कुमार पुटू, गोल्डन, रिंकू मिश्रा, पियूष मिश्रा,राजेश कुमार, आशीष कुमार, पिंटू कुमार, संजय कुमार, रोशन कुमार के अलावे धावाडीह मुखिया लक्ष्मण यादव, कमलेश प्रसाद, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रमजान खान, विवेका त्रिपाठी, राजकुमार यादव, अरविंद तिवारी, मुमताज खान सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version