फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. 30 दिसंबर से आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला रविवार को संपन्न हुआ. टाउन हॉल परिसर में मेला का आयोजन किया गया था. इस मेला में देश के विभिन्न जगहों से आये व्यापारियों ने स्टॉल लगा कर अपनी सामग्री की बिक्री की. मेला में धार्मिक व अन्य पुस्तकों के अलावा हैंडलूम व खादी के वस्त्रों का स्टॉल लगाया गया था. इसके अलावा बिना पानी का कूलर, रोटी मेकर, गिजर, पिकनिक टेबल, महिलाओं के प्रसाधन का सामान, किचेन का सामान व अन्य सामान का स्टॉल लगाया गया था. मेले के दौरान मेला समिति द्वारा बच्चों के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसी दौरान रविवार को नृत्य प्रतियोगिता हुई. इसमें कल्पना कुमारी, काजल, मनीष गिरी, हंसिका आदि ने बेहतर नृत्य प्रस्तुत किया. मेला समिति के निदेशक आशीषरंजन दीक्षित व मेला प्रभारी अश्फाक अहमद ने बताया कि पलामू प्रमंडल में यह पहली बार मेला का आयोजन हुआ है. पलामूवासियों को इस मेला से स्वरोजगार के प्रति जागरूकता की सीख मिलेगी. मेले में अधिकांशत: हस्त निर्मित सामान की बिक्री हुई. पलामू के लोग अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं. मेला में अच्छा रिस्पांस रहा. लोगों की भीड़ रही. मेला को सफल बनाने में समिति के संयोजक सुशील उपाध्याय, सदस्य सुरेंद्र प्रसाद, विपिन कुमार सिन्हा, महेश प्रसाद, विकास तिवारी, अनवर आलम आदि सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
ओके….राष्ट्रीय व्यापार मेला संपन्न
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. 30 दिसंबर से आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला रविवार को संपन्न हुआ. टाउन हॉल परिसर में मेला का आयोजन किया गया था. इस मेला में देश के विभिन्न जगहों से आये व्यापारियों ने स्टॉल लगा कर अपनी सामग्री की बिक्री की. मेला में धार्मिक व अन्य पुस्तकों के अलावा हैंडलूम व खादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement