प्रबंध समिति की बैठक में कई निर्णय
हरिहरगंज. रविवार को राज्यकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा व संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक पौहारी सिंह ने किया. बैठक में विद्यालय के विकास के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शामिल सदस्यों ने यह सवाल उठाया कि विद्यालय में शिक्षकों की […]
हरिहरगंज. रविवार को राज्यकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा व संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक पौहारी सिंह ने किया. बैठक में विद्यालय के विकास के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शामिल सदस्यों ने यह सवाल उठाया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. इस कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. विद्यालय में 1400 से अधिक छात्राएं हैं, जबकि शिक्षकों की संख्या चार है. ऐसी स्थिति में पढ़ाई कैसे होगी. इस पर सरकार व विभाग को सोचने की जरूरत है. बैठक में विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराने, मैदान का समतलीकरण,सौंदर्यीकरण,चार अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराने के अलावा विद्यालय में जरूरत के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिक्षक मदन सिंह,सदस्य अशोक गुप्ता,हरी ठाकुर,शांति देवी, नकुलदेव पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.