बस के धक्के से युवक घायल, रोड जाम
विधायक के आश्वासन के बाद जाम हटाफोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू).एनएच-98 पर कउवाखोह के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. इस घटना में कउवाखोह के लक्ष्मण राम व सरैया निवासी रामनंदन राम घायल हुए. बेहतर इलाज के लिए […]
विधायक के आश्वासन के बाद जाम हटाफोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू).एनएच-98 पर कउवाखोह के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. इस घटना में कउवाखोह के लक्ष्मण राम व सरैया निवासी रामनंदन राम घायल हुए. बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने लक्ष्मण राम को रेफर कर दिया. समाचार के अनुसार मेदिनीनगर से बस हरिहरगंज की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से बस की टक्कर हो गयी. यह घटना करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने जाम स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों से बात की. कहा कि घायल युवक का इलाज होगा. इलाज में कोई कोताही नहीं होगी. साथ ही दोषी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई हो, इसके लिए वह कार्य करेंगे. विधायक के आश्वासन से संतुष्ट होकर लोगों ने जाम हटा लिया.