ठंड व शीतलहरी से गरीब परेशान

हैदरनगर (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के लोग शीतलहर व कड़ाके की ठंड से परेशान हैं. कब सुबह हुई और कब शाम, इसका एहसास ही नहीं हो रहा है. दोपहर 12 से एक बजे के बीच हल्की धूप निकल रही है. एकाध घंटे बाद वह खत्म. लोग आधे दिन घर में ही दुबके रहने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:08 AM
हैदरनगर (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के लोग शीतलहर व कड़ाके की ठंड से परेशान हैं. कब सुबह हुई और कब शाम, इसका एहसास ही नहीं हो रहा है.
दोपहर 12 से एक बजे के बीच हल्की धूप निकल रही है. एकाध घंटे बाद वह खत्म. लोग आधे दिन घर में ही दुबके रहने को मजबूर हैं.
मौसम की बेरुखी की वजह से गरीबों को काम नहीं मिल पा रहा है. एक तो ठंड ऊपर से बेरोजगारी की मार ने उन्हें और परेशान कर दिया है. पंचायत के सभी गरीबों को अब तक कंबल नहीं मिल पाया है. वहीं अंचल द्वारा अलाव की व्यवस्था के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है.
हैदरनगर बाजार के एक स्थान पर चार लकड़ियां जलवा कर पूरे प्रखंड के गरीबों को ठंड से निजात दिलाने का दंभ भरा जा रहा है. इधर, गरीबों को ठंड में ही गुजारा करना पड़ रहा है. पिछले दिनों हैदरनगर बीडीओ विजय वर्मा से कुछ गरीबों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की थी, उन्होंने सभी को समझा कर वापस भेज दिया. अबतक कुछ नहीं किया गया.
ठंड लगने से वृद्ध की मौत
सतबरवा(पलामू). रेवारातु पंचायत के चांपी गांव निवासी 65 वर्षीय बाबूलाल भुइयां की मौत शनिवार की रात्रि में ठंड लगने से हो गयी. बताया जाता है कि उसके दो पुत्र हैं, दोनों कमाने के लिए पंजाब गये थे. ग्रामीणों ने गांव से चंदा जमा कर उसका दाह-संस्कार किया. वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सरकारी सहायता राशि देने की मांग की है. मुखिया सुनिता देवी ने बताया कि पंचायत में मात्र 10 कंबल का आवंटन किया गया था, जिस कारण बाबूलाल को कंबल का लाभ भी नहीं मिल पाया.

Next Article

Exit mobile version