प्रशिक्षण से आती है दक्षता : डीआइजी

पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविरफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी रविकांत धान ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्य में दक्षता आती है. इसलिए अनुसंधान और बेहतर पुलिसिंग हो, इसके लिए समय-समय पर पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है. डीआइजी श्री धान के निर्देश पर सोमवार को पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:02 PM

पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविरफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी रविकांत धान ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्य में दक्षता आती है. इसलिए अनुसंधान और बेहतर पुलिसिंग हो, इसके लिए समय-समय पर पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है. डीआइजी श्री धान के निर्देश पर सोमवार को पुलिस केंद्र में प्रमंडलीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया. डीआइजी श्री धान ने प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रशिक्षण में यह बताया गया कि घटनास्थल का निरीक्षण, अनुसंधान और साक्ष्य संकलन में किस तरह की बारीकी दिखायी जाये. वर्तमान में जो अनुसंधान हो रहे हैं, उसमें कहां त्रुटि रह रही है, उसमें कैसे सुधार हो, इस पर लातेहार एसपी माइकल राज ने विस्तार से बताया. हत्या से संबंधित कांडों के अनुसंधान में क्या-क्या होना चाहिए,किन-किन बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए, इसके बारे में गढ़वा एसपी सुधीर झा ने बताया. जबकि पलामू के पुलिस अधीक्षक कन्हैया मयूर पटेल ने अवैध मानव व्यापार से संबंधित कांडों के अनुसंधान के बारे में बताया कि कैसे अनुसंधान बेहतर तरीके से किया जाये. प्रशिक्षण शिविर में प्रमंडल के तीनों जिलों के सब इंस्पेक्टर, प्रशिक्षु डीएसपी व कई पदाधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर मनिका थाना प्रभारी कृष्णा सिंह, एसआइ अरविंद सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.