छात्र को चाकू मारा, घायल
मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के सद्दिक मंजिल चौक के पास रविवार की रात 8.30 बजे अपराधियों ने पाटन थाना क्षेत्र के सफी अहमद के 20 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन को चाकू मार कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार सद्दाम रांची में पढ़ाई करता है. रविवार को वह रांची जाने के लिए स्टेशन आया था. […]
मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के सद्दिक मंजिल चौक के पास रविवार की रात 8.30 बजे अपराधियों ने पाटन थाना क्षेत्र के सफी अहमद के 20 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन को चाकू मार कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार सद्दाम रांची में पढ़ाई करता है. रविवार को वह रांची जाने के लिए स्टेशन आया था. ट्रेन लेट होने के कारण वह वापस बांसडीह अपने बुआ के घर जा रहा था. इसी दौरान नवकेतन सिनेमा हॉल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उसे हथियार दिखा कर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. कोयल पुल के पास लाकर उसकी पिटाई की व चाकू मार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.