एक की मौत, कई आक्रांत
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर के लिदकी गांव में डायरिया से वृजदेव सिंह की 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी की मौत हो गयी. डायरिया से गांव के कई लोग आक्रांत हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. घटना की सूचना मिलने के बाद जिला […]
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर के लिदकी गांव में डायरिया से वृजदेव सिंह की 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी की मौत हो गयी. डायरिया से गांव के कई लोग आक्रांत हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
घटना की सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य रामलव प्रसाद गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि डायरिया व मलेरिया के प्रकोप से पूरा गांव त्रस्त है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही दुखद है.
श्री प्रसाद ने डायरिया से प्रभावित 12 वर्षीय रिंकी कुमारी, 45 वर्षीय उर्मिला देवी, 14 वर्षीय सिरिन कुमारी, 43 वर्षीय पलु भुइयां,15 वर्षीय मुन्ना राम को चैनपुर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. उन्होंने बताया कि वृजदेव सिंह की पुत्री पूनम की हालत काफी खराब हो गया थी.
इलाज के अभाव में उसकी मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में काला पहाड के एक हरिजन महिला के गर्भ में पांच माह का बच्चा मर गया था, लेकिन सदर अस्पताल में उसे देखने वाला भी कोई नहीं था.