ओके…विकास के मामले में अव्वल रहेगा पांकी : विदेश(फोटो)
पांच एमवीए के ट्रांसफारमर का उदघाटनपांकी(पलामू). पांकी विस क्षेत्र के विधायक विदेश सिंह ने कहा कि विकास के मामले में पांकी विस क्षेत्र किसी से पीछे नहीं रहेगा. चाहे कोई भी सरकार हो, पांकी विस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. पांकी के बिजली पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया. विधायक […]
पांच एमवीए के ट्रांसफारमर का उदघाटनपांकी(पलामू). पांकी विस क्षेत्र के विधायक विदेश सिंह ने कहा कि विकास के मामले में पांकी विस क्षेत्र किसी से पीछे नहीं रहेगा. चाहे कोई भी सरकार हो, पांकी विस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. पांकी के बिजली पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया. विधायक श्री सिंह ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ पांकी विस क्षेत्र की जनता उन्हें तीसरी बार विधायक बनाने का काम किया है, जनता के उस उम्मीद पर वह पहले भी खरा उतरे हैं और भविष्य में भी खरा उतरेंगे. विस क्षेत्र के लोगों के विश्वास की रक्षा करने के लिए वह निरंतर सक्रिय रहेंगे. उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोग विकास और अमन पसंद है. लेकिन इस बार के चुनाव में कुछ प्रत्याशियों ने यह समझा कि वह सामाजिक भाईचारे व समरसता को तोड़ कर चुनाव जीत जायेंगे. विधायक श्री सिंह ने कहा कि वह जात नहीं बल्कि जमात की राजनीतिक करते हैं, सभी इलाके का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. इस मौके पर बनारस सिंह, नेहाल अंसारी, कइलु मियां, तौकीर आलम, मुन्ना खान, जमाल अंसारी, सितारे खान, मनोज सिंह, लोकेश चंद्रा, बबलू सिंह, राजेंद्र ओझा, बचू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.