निमिया में अविलंब पेयजल की व्यवस्था करायें
विधायक चौरसिया डीसी से मिले, समस्या रखीचैनपुर कस्तूरबा विद्यालय के नये भवन में सुरक्षा के बिना छात्राओं को होगी परेशानीमेदिनीनगर. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया मंगलवार को डीसी कृपानंद झा से मिल कर कई समस्याओंं का रखा. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि चैनपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय को गांधीपुर पूर्वडीहा रोड में स्थानांतरित कर दिया गया. […]
विधायक चौरसिया डीसी से मिले, समस्या रखीचैनपुर कस्तूरबा विद्यालय के नये भवन में सुरक्षा के बिना छात्राओं को होगी परेशानीमेदिनीनगर. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया मंगलवार को डीसी कृपानंद झा से मिल कर कई समस्याओंं का रखा. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि चैनपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय को गांधीपुर पूर्वडीहा रोड में स्थानांतरित कर दिया गया. वहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में छात्राओं को रखना किसी भी दृष्टिकोण उचित नहीं है. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि सदर प्रखंड के निमिया गांव पेयजल की समस्या से जूझ रहा है. शहर व कई ग्रामीण इलाकों में भी पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है. डीसी ने कहा कि वर्तमान में रिमांड होम में विद्यालय संचालित हो रहा है. किसी भी परिस्थिति में उसे खाली कराना है. डीसी ने विधायक श्री चौरसिया को आश्वस्त किया कि शहर व आसपास कोई सुरक्षित सरकारी भवन की तलाश की जा रही है. डीसी ने कहा कि जहां कस्तूरबा विद्यालय भवन का निर्माण हुआ है. वहां पर सुरक्षा व्यवस्था करायी जायेगी, उसके बाद शिफ्ट कराया जायेगा. विधायक ने डीसी से कहा कि निमिया गांव के सटे कोयल नदी से पानी सप्लाई की व्यवस्था करायी जाये, ताकि वहां के लोगोें को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके. विधायक श्री चौरसिया ने शहर के विधि व्यवस्था पर भी चर्चा की. विधायक ने कहा कि शहर में छोटे-छोटे चौकी बना कर पुलिस ड्यूटी लगाना चाहिए, जिससे अपराध पर काबू पाया जा सकता है. मौके पर जिला परिषद रामलव प्रसाद, झाविमो नेता संजर नवाज, मुखिया भीष्म प्रसाद, सुरेंद्र चौरसिया, राधेश्याम प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.
