बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान

26 लोगों पर मामला दर्जसाढे चार लाख का लगा अर्थदंडप्रतिनिधि:मेदिनीनगरबिजली विभाग मंगलवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अलावा जपला में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर हुक लगा कर बिजली चोरी करने वाले 26 लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस अभियान के तहत साढ़े चार लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

26 लोगों पर मामला दर्जसाढे चार लाख का लगा अर्थदंडप्रतिनिधि:मेदिनीनगरबिजली विभाग मंगलवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अलावा जपला में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर हुक लगा कर बिजली चोरी करने वाले 26 लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस अभियान के तहत साढ़े चार लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता केके पासवान ने बताया कि मेदिनीनगर शहर में एसडीओ रंजीत कुमार के नेतृत्व में सदिक मंजिल चौक,कांदु मुहल्ला,भटी मुहल्ला,माली मुहल्ला में अभियान चलाया गया. इसमें 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया. ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ आरबी शर्मा के नेतृत्व में पांकी थाना क्षेत्र में अभियान चला कर 13 लोगों पर,जपला में एसडीओ श्याम पासवान के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसमें तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. कार्यपालक अभियंता श्री पासवान ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. क्योंकि बिजली की चोरी होने से काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने आमलोगों से बिजली चोरी करने वालों की सूचना विभाग को देने की अपील की है. कहा है कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. इस अभियान में शहरी क्षेत्र में कनीय अभियंता मोहम्मद सैय्यदीन सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version