मुहल्लेवासियों के विरोध के बाद हटाया गया जेसीबी

मामला हमीदगंज रिफ्यूजी कॉलोनी काप्रतिनिधि:मेदिनीनगररविवार को हमीदगंज के रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों ने नाली के रूट परिवर्तन को लेकर विरोध जताया. बताया जाता है कि पवनसुत मार्ग के पास सुनील सिंह का मकान है. नाली का पानी उनके मकान के बगल से होते हुए मेजर मोड की तरफ जाता था. जिला परिषद के उपाध्यक्ष विनोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

मामला हमीदगंज रिफ्यूजी कॉलोनी काप्रतिनिधि:मेदिनीनगररविवार को हमीदगंज के रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों ने नाली के रूट परिवर्तन को लेकर विरोध जताया. बताया जाता है कि पवनसुत मार्ग के पास सुनील सिंह का मकान है. नाली का पानी उनके मकान के बगल से होते हुए मेजर मोड की तरफ जाता था. जिला परिषद के उपाध्यक्ष विनोद सिंह का मकान बनाने का काम चल रहा है. इस कारण उस नाली का पानी अवरुद्ध हो गया है. इस कारण सुनील सिंह के घर में नाली का पानी घुस गया है. बताया जाता है कि इस पानी की निकासी के लिए रविवार को जेसीबी मंगायी गयी थी. पवनसुत मार्ग के पीसीसी सड़क को तोड़ कर उतर की ओर नाली का पानी निकाला जाना था. मुहल्लेवासियों ने इसका विरोध किया. लोगों का कहना था कि जब पहले से उस नाली का पानी मेजर मोड की तरफ निकलता है तो फिर सड़क को तोड़ कर नाली का रूट परिवर्तित करने की क्या जरूरत है. गौरीशंकर प्रसाद, कुंदन गुप्ता, राधेश्याम प्रसाद, संजय गुप्ता, एनएन तिवारी, विवेकानंद तिवारी, जैनेंद्र कुमार आदि ने इसका विरोध जताया. इसकी जानकारी मिलने पर नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह और शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षद वहां पहुंचे. विरोध करने वाले लोग नाली के रूट के परिवर्तन नहीं करने की मांग पर अड़े हुए थे. तय हुआ कि अभियंता द्वारा इस मामले में राय ली जायेगी. इसके बाद जेसीबी को वापस किया गया.

Next Article

Exit mobile version