मेले से खरीदे गये बैल की करंट से मौत
प्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू.सतबरवा में एनएच-75 के किनारे पुरानी बस स्टैंड के समीप बिजली के खंभे से बंधा बैल की मौत बिजली करंट लगने से हो गयी. उक्त बैल मनिका के कुमंडी गांव निवासी शेख उरांव के पुत्र रूपन उरांव ने सप्ताहिक मेला से 11 हजार रुपये में खरीदा था. वह बैल को बांधकर कुछ […]
प्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू.सतबरवा में एनएच-75 के किनारे पुरानी बस स्टैंड के समीप बिजली के खंभे से बंधा बैल की मौत बिजली करंट लगने से हो गयी. उक्त बैल मनिका के कुमंडी गांव निवासी शेख उरांव के पुत्र रूपन उरांव ने सप्ताहिक मेला से 11 हजार रुपये में खरीदा था. वह बैल को बांधकर कुछ जरूरी समान ले रहा था, इसी बीच खंभे में करंट आ गया, जिसकी चपेट में बैल आ गया और उसकी मौत हो गयी. इस घटना से आसपास के लोगो में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. कहा कि यह खंभा मौत को आमंत्रण दे रहा है. आज तो किसी जानवर की मौत हुई है, यदि भूलवश कोई आदमी उस खंभे के पास चला जाये तो वह भी बिजली की२ चपेट में आ जायेगा.