योजनाओं में अनियमितता : प्रेम लता

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.हैदरनगर की जिला परिषद सदस्य प्रेमलता देवी ने बीआरजीएफ की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर अनियमितता किये जाने का आरोप लगाया है. प्रेस कांफ्रेंस में जिप सदस्य ने कहा कि जिला परिषद द्वारा प्रावधान के विपरित नियमों को ताक पर रख कर बीआरजीएफ की योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. इस मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.हैदरनगर की जिला परिषद सदस्य प्रेमलता देवी ने बीआरजीएफ की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर अनियमितता किये जाने का आरोप लगाया है. प्रेस कांफ्रेंस में जिप सदस्य ने कहा कि जिला परिषद द्वारा प्रावधान के विपरित नियमों को ताक पर रख कर बीआरजीएफ की योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. इस मामले की जानकारी उपायुक्त को दे दी गयी है. प्रधानमंत्री ,पंचायतीराज मंत्री व मुख्यमंत्री को भी इससे अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि हैदरनगर के बभंडी में कलामुदीन के घर से बिगन सिंह घर तक पीसीसी पथ का निर्माण एक लाख, 99 हजार, 600 रुपये से होना था. इसके लिए लाभुक समिति का गठन किया जाना था. मगर जिला परिषद द्वारा बगैर आमसभा कराये लाभुक समिति का गठन किया गया. मामले की जांच हो, तो कई गड़बडि़यां सामने आयेगी. इस मामले की जांच होनी चाहिए. मौके पर मुखिया डॉ श्यामदेव मेहता, अभय कुमार, सचिंद्र कु२मार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version