टीपीसी टू का एरिया कमांडर गिरफ्तार

चैनपुर (पलामू) : टीपीसी टू का एरिया कमांडर दिलदार सिंह उर्फ विनय सिंह मंगलवार को अपने एक सहयोगी राजेंद्र भुइयां के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस को मिली थी सूचना : पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने चैनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 4:22 AM
चैनपुर (पलामू) : टीपीसी टू का एरिया कमांडर दिलदार सिंह उर्फ विनय सिंह मंगलवार को अपने एक सहयोगी राजेंद्र भुइयां के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
पुलिस को मिली थी सूचना : पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने चैनपुर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलदार सिंह अपने सहयोगी राजेंद्र भुइयां के साथ चांदो आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर चैनपुर थाना प्रभारी संजय मालवीय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
टीम ने छापामारी कर मंगलवार को चांदो के बगल में स्थित परसाखांड गांव के बरवाखांड टोला के पास से दोनों को पकड़ा है. जब पुलिस बरवाखांड टोला पहुंची, तो पुलिस के देखते ही दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया.
टीपीसी-टू संगठन बनाया था : डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि दिलदार सिंह उर्फ विनय सिंह पहले टीपीसी के लिए काम करता था, लेकिन 11 उग्रवादियों को लेकर उसने टीपीसी-टू नामक संगठन बना लिया था.
वह पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू,गढ़वा व लातेहार में सक्रिय था. इसके द्वारा चैनपुर में करसो के पास रंका के बैंक मैनेजर रामलाल राम व कैशियर रोहित कुमार सिन्हा का अपहरण किया था. इसके अलावा 10 नवंबर को रामगढ़ के थमवा के पास से शिक्षक विजय राम का भी अपहरण किया था. इलाके में अपहरण कर फिरौती वसूलना, ठेकेदार व ग्रामीणों से लेवी वसूलना उसका मुख्य धंधा था. राजेंद्र भुइयां चांदो का रहनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version