सदगुरु की कृपा से ही आत्मा व परमात्मा का योग

छतरपुर (पलामू) : छतरपुर +2 विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सत्य नारायण सिंह की स्मृति में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दो दिवसीय चिकित्सा शिविर, विशेष सत्संग व एकल कुंडीय हवन यज्ञ हुआ. बुधवार को एकल कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ व विशेष सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया गया. कटार आश्रम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 12:05 PM
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर +2 विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सत्य नारायण सिंह की स्मृति में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दो दिवसीय चिकित्सा शिविर, विशेष सत्संग व एकल कुंडीय हवन यज्ञ हुआ.
बुधवार को एकल कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ व विशेष सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया गया. कटार आश्रम से आये प्रदीप कुमार व अभिषेक कुमार ने हवन यज्ञ संपन्न कराया. सत्संग गोष्ठी में उपदेष्टा जानकीवल्लभ सिंह ने सदगुरु की महिमा पर प्रकाश डाला. कहा कि सदगुरु की कृपा से ही आत्मा व परमात्मा का योग होता है. जरूरत है ईश्वर प्राप्ति के मार्ग पर दृढ़तापूर्वक चलने की.
विहंगम योग संत समाज के जिला सह संयोजक गिरिजा सिंह ने विहंगम योग को ईश्वर प्राप्ति का एकमात्र मार्ग बताया. कहा कि महर्षि सदाफल देव जी महाराज ने 17 वर्षो तक कठोर तप करने के बाद महाभारत काल से लुप्त ब्रrा विद्या के ज्ञान को धरा धाम पर अवतरित किया है. मानव मात्र के कल्याण के लिए सदगुरु देव ने इस दुर्लभ ब्रह्म विद्या के ज्ञान को पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया. इसी संकल्प के तहत भू मंडल में ब्रह्म विद्या का प्रचार कार्य चल रहा है.
गोष्ठी में राजेश भारद्वाज ने आध्यात्मिक सदग्रंथ स्वर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि स्वर्वेद के स्वाध्याय से जहां मानसिक तनाव दूर होता है, वहीं आध्यात्मिक मार्ग प्रशस्त होता है.
बुधवार को शिविर में पलामू के प्रसिद्ध चिकित्सक अभय कुमार ने एलोपैथ तथा आयुर्वेद रत्न लक्ष्मीनारायण ने आयुर्वेद पद्धति से इलाज किया. करीब 300 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. अंबा के आशुतोष मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ पीके सिंह, डॉ डीके वर्मा व छतरपुर की खुशबू जांच घर द्वारा अल्ट्रा साउंड व अन्य जांच की व्यवस्था की गयी थी. आयोजित भंडारा में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
कार्यक्रम का आयोजन सरईडीह रोड स्थित राजेश भारद्वाज के आवास पर हुआ. मौके पर ललू साव, बनारसी यादव, अजय यादव, मुकुंद अग्रवाल, काशी प्रसाद गुप्ता, सुप्रिया जैन, पूनम देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version