पत्थर से कूच कर महिला की हत्या

सतबरवा : सतबरवा ओपी क्षेत्र के बकोरिया एयरटेल टावर के समीप फतेह टोंगरी पर शुक्रवार को विवाहिता का शव मिला. हत्या के बाद शव के चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया था. शुक्रवार को पुलिस को फतेह टोंगरी में महिला के शव होने की सूचना मिली थी. बाद में उसकी पहचान मनिका थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:24 AM
सतबरवा : सतबरवा ओपी क्षेत्र के बकोरिया एयरटेल टावर के समीप फतेह टोंगरी पर शुक्रवार को विवाहिता का शव मिला. हत्या के बाद शव के चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया था. शुक्रवार को पुलिस को फतेह टोंगरी में महिला के शव होने की सूचना मिली थी. बाद में उसकी पहचान मनिका थाना क्षेत्र के लालीमाटी निवासी जीतेंद्र उरांव की पत्नी सरिता देवी (20) के रूप में की गयी.
पति से था विवाद : बताया जाता है कि सरिता देवी पति के साथ विवाद के कारण कमारू गांव स्थित अपने पिता अजरुन उरांव के घर पर रहती थी. गुरुवार को उसके पति ने फोन कर उसे बकोरिया बुलाया गया था. वह अपनी छोटी बहन के साथ आयी थी. घरवालों के अनुसार उसकी छोटी बहन जीतेंद्र उरांव के साथ सरिता को छोड़ कर चली आयी थी, लेकिन सरिता जब वह घर नहीं पहुंची, तो सरिता के परिजन उसके पति के घर पहुंचे. पति जीतेंद्र उरांव ने उसके विषय में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इसी बीच बकोरिया के एयरटेल टावर के समीप सरिता देवी के शव मिलने की सूचना मिली.
वहां पहुंचने पर सरिता देवी की पहचान उसके कपड़े से की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आशंका है कि महिला के साथ दुष्कर्म भी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version