किसानों के नाम पर राजनीति न हो : ज्योतिरीश्वर

मेदिनीनगर :भाजपानेताज्योतिरिश्वरसिंहनेकहाकिकिसानोंकेनामपरराजनीतिनहींहोनीचाहिए.लेकिन हुसैनाबाद में बिहार के कुछ नेता एक-एक कर टूटे हुए नहर पर राजनीति रोटी सेकने का काम कर रहे हैं, जहां तक टूटे हुए बांध की बात है तो यह अलग मसला है. पर जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक नहर से पांच से सात फीट ही पानी खोला जायेगा.... यदि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 3:03 AM

मेदिनीनगर :भाजपानेताज्योतिरिश्वरसिंहनेकहाकिकिसानोंकेनामपरराजनीतिनहींहोनीचाहिए.लेकिन हुसैनाबाद में बिहार के कुछ नेता एक-एक कर टूटे हुए नहर पर राजनीति रोटी सेकने का काम कर रहे हैं, जहां तक टूटे हुए बांध की बात है तो यह अलग मसला है. पर जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक नहर से पांच से सात फीट ही पानी खोला जायेगा.

यदि यह खबर सही है, तो हुसैनाबाद की खेत प्यासे रह जायेंगे. सिंचाई के अभाव में किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ जायेगी. बयान जारी कर भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद का पानी बिहार जाये और यहां के किसान सिंचाई नहीं कर पाये, इससे जो असंतोष पनपेगा उसमें सिवा अपने हक के लड़ाई के अलावा किसानों के समक्ष कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा.

हुसैनाबाद का पटवन मुख्य नहर से होता है, पर बिहार सरकार की लापरवाही से हुसैनाबाद के किसानों की भूमि सिंचाई में बाधा आती रही है. भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि तय किया गया है कि 28 जुलाई को उनके नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पटना जाकर राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा. यदि इसके बाद भी किसानों के हित में निर्णय नहीं लिया गया, तो इस सवाल को लेकर आंदोलन तेज होगा.