जल यात्रा निकली
मोहम्मदगंज (पलामू). प्रखंड के सिघना गांव में आयोजित महा यज्ञ को लेकर मंगलवार को जल यात्रा निकाली गयी. ढोल बाजे के साथ निकले इस भव्य जल यात्रा में 400 से अधिक महिला व पुरुषों ने मोहम्मदगंज स्थित कोयल नदी से जल उठाया और पुन: यज्ञ शाला में स्थापित किया. मौके पर बबलू कुमार पांडेय, कुलदीप […]
मोहम्मदगंज (पलामू). प्रखंड के सिघना गांव में आयोजित महा यज्ञ को लेकर मंगलवार को जल यात्रा निकाली गयी. ढोल बाजे के साथ निकले इस भव्य जल यात्रा में 400 से अधिक महिला व पुरुषों ने मोहम्मदगंज स्थित कोयल नदी से जल उठाया और पुन: यज्ञ शाला में स्थापित किया. मौके पर बबलू कुमार पांडेय, कुलदीप यादव, नरेश चौहान, शंभु यादव, संजय कुमार राम, सीता राम रजवार समेत कई लोग मौजूद थे.
त्रबैठक आज : मोहम्मदगंज. गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में 21 जनवरी को बैठक बुलायी गयी है. इसकी जानकारी बीडीओ उमेश कुमार मंडल ने दी. उन्होंने बताया की बैठक में गणतंत्र दिवस को आयोजित कार्यक्रम के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी.
किशोर को मंत्री बनाने की मांग : पड़वा(पलामू). भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनाने की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है. भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा है कि विधायक राधाकृष्ण किशोर पांचवीं बार विधायक बने हैं. इनको मंत्री बना कर राज्य के विकास के लिए इनके अनुभव का उपयोग करने की जरूरत है.