मेदिनीनगर : प्रशासन स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन को सख्ती से लागू कर रही है. इसे लेकर सोमवार को छहमुहान और अन्य जगहों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व एसडीओ राजेश कुमार साह अौर सदर बीडीओ अजफर हसनैन कर रहे थे. मास्क चेकिंग के दौरान 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. बगैर मास्क पहने घूम रहे 29 लोगों का चालान काटा गया. जुर्माना के रूप में उनलोगों से 12 हजार 600 रुपये की वसूली की गयी.
एसडीओ श्री साह ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार रुका है. लेकिन उसका खतरा टला नहीं है. ऐसी स्थिति में लोगों को सरकार के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए. भीड़ से लोग बचें और मास्क का उपयोग करें.
ऐसा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. पदाधिकारियों ने छहमुहान के अलावा बाजार क्षेत्र के पंचमुहान और अन्य जगहों पर मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र के दुकानों का भी निरीक्षण किया और सभी को सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया.