डीप बोरिंग से होगी पेयजल की व्यवस्था

निमिया गांव का हाल पीएचइडी ने स्थल चिह्न्ति कर पाइप लाइन के लिए मापी की विभाग को प्राक्कलन बना कर भेजा जायेगा मेदिनीनगर : सदर प्रखंड का निमिया गांव में पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए पीएचइडी विभाग लगातार इस दिशा में कार्रवाई कर रही है. विभाग इस मामले को लेकर गंभीर दिख रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 6:50 AM
निमिया गांव का हाल
पीएचइडी ने स्थल चिह्न्ति कर पाइप लाइन के लिए मापी की
विभाग को प्राक्कलन बना कर भेजा जायेगा
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड का निमिया गांव में पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए पीएचइडी विभाग लगातार इस दिशा में कार्रवाई कर रही है. विभाग इस मामले को लेकर गंभीर दिख रहा है.
निमिया गांव में डीप बोरिंग के लिए तीन जगहों पर स्थल चिह्न्ति किया गया है. गुरुवार को पीएचइडी के पाइप लाइन निरीक्षक छोटे लाल गुप्ता व कर्मी सत्येंद्र शुक्ला ने निमिया पंचायत भवन से राजेंद्र राम के घर तक रेलवे किनारे व उपेंद्र राम के घर तक मापी किया. इन तीनों स्थल से डीप बोरिंग होने के बाद पानी पंचायत भवन के पास दो-दो हजार की चार टंकी बनायी जायेगी.
उसके बाद जनता को पानी सप्लाई दी जायेगी. पाइप लाइन निरीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि तत्काल यहां के लोगों को पानी सुविधा के लिए डीप बोरिंग किया जाना है. मापी कर विभाग के अधिकारी को सौंप दिया जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विभाग व प्रशासन का जिस तरह से प्रयास हो रहा है. लोगों में उम्मीद बढ़ी है. तत्काल इस समस्या से समाधान मिल जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की समस्या काफी विकट हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version